Has/ have या had का प्रयोग
Has/ have या had का प्रयोग मुख्य क्रिया के रूप में Possession (रखने का अधिकार) Ownership (मालिकाना हक) तथा Relationship (सम्बन्ध) व्यक्त करने के लिए होता है. Has/have का प्रयोग वर्तमान काल (Present tense) में possession, ownership तथा relationship दिखाने के लिए होता है परन्तु had का प्रयोग भूतकाल (Past tense) में possession, ownership तथा relationship दिखाने के लिए होता है.
वर्तमान काल भूतकाल I,you,We
व बहुवचन have had singular
एकवचन has
had
इसमें वाक्य की संरचना इस प्रकार होती है-
Present tense (वर्तमान काल) के लिए
Subject (कर्ता) + has/ have + Noun (संज्ञा)
Past tense (भूतकाल)के लिए
Subject (कर्ता) + had + Noun (संज्ञा)
मेरे पास तीन कारें हैं .
I have three cars.
उसको बुखार है .
He has fever.
आपको तीन महिला मित्र हैं.
You have three girlfriends.
मुझे भी दो पुरुष मित्र थे.
I had also two boyfriends.
नकारात्मक वाक्यों में वाक्य संरचना इस प्रकार होती है.
Subject (कर्ता) + has/ have/had + not + Noun (संज्ञा)
has/have/had+not के स्थान पर संक्षिप्त रूप hasn't/haven't/hadn't का उपयोग होता है.
उदाहरण :
मेरे पास तीन कारें नहीं थी.
I hadn't three cars.
उसको बुखार नही हैं.
He hasn't fever.
आपको तीन महिला मित्र नहीं हैं.
You haven't three girlfriends.
प्रशनवाचक वाक्यों में वाक्य संरचना इस प्रकार होती है.
has/ have/had + Subject (कर्ता) + Noun (संज्ञा)
क्या आपको तीन महिला मित्र हैं ?
Have you three girlfriends.
क्या तुम्हारे पास पेन ड्राइव है?
Have you a pen drive?
Or
Do you have a pen drive?
क्या अकबर का राज्य बड़ा था?
Had Akbar a big kingdom.
Or
Did Akbar have a big kingdom?
0 Comments