Advertisement

Main Ad

FUTURE TENSE

FUTURE TENSE

(भविष्य काल) 

1-Future Indefinite Tense :

पहचान – हिन्‍दी के वाक्‍य के अंत में गा, गी, गे आता है तथा गा,गी,गे क्रिया के साथ ही जुडे रहते है।

Affirmative Sentence: 

Sub+will/shall+v1 +object+ remaining words

Negative Sentence:

Sub+will/shall+not+v1+object+ remaining words

Interrogative I:

will/shall+s+ (not) +v1+object+ remaining words 
   
Interrogative II:

Question Word+will/shall+s+(not)+v1+object+ remaining words
           
वह पढ़ेगा.
He will read.
वह नहीं पढ़ेगा.
He will not read.
वह क्‍यों नहीं पढ़ेगा?
Why will he not read ?
क्‍या वह पढ़ेगा?
Will he read ?

2-Future Continuous Tense :

पहचान – हिन्‍दी के वाक्‍य के अंत में रहा होगा, रहे होगे, रही होगी शब्‍द आते है।

Affirmative Sentence:

Sub+will/shall be+v4 +object+ remaining words

Negative Sentence: 

Sub+will/shall+not+be+v4+object+ remaining words

Interrogative I:

Will/Shall+s+ (not)+be+v4+object+ remaining words

Interrogative II:

Question Word+will/shall+s+(not)+be+v4+object+ remaining words

* सामान्‍यत: I/We के साथ shall का प्रयोग किया जाता है तथा अन्‍य सभी कर्ताओं के साथ will का प्रयोग किया जाता है।
* परन्‍तु  जब वाक्‍य दृण इच्‍छाशक्‍त‍ि (Strong Determination), धमकी(Threat), (Promise)वादा का भाव प्रकट करता है तो I/We के साथ will का प्रयोग किया जाता है तथा अन्‍य सभी कर्ताओं के साथ shall का प्रयोग किया जाता है।
* V4 का अर्थ क्रिया(verb) के साथा ing प्रयोग करने से है।

वह खेल रहा होगा.
He will be playing.
वह नहीं खेल रहा होगा.
He will not be playing.
वह क्‍यो नहीं खेल रहा होगा.
Why will he not be playing ?
क्‍या वह खेल रहा होगा?
will he be playing ?

3-Future Perfect Tense :

पहचान – हिन्‍दी के वाक्‍य के अंत में चुका होगा, चुके होगे, चुकी होगी, गया होगा, या होगा, ता होगा, ना होगा शब्द आते है।

Affirmative Sentence:

Sub+will have+v3+object+ remaining words

Negative Sentence:

Sub+will+not+have+v3+object+ remaining words

Interrogative I:

Will+sub+ (not) +have+v3+object+ remaining words

Interrogative II: 

Question Word+will+s+(not)+have+v3+object+ remaining words

वह सो चुका होगा.
He will have slept.
वह नहीं सो चुका होगा.
He will not have slept.
वह क्‍यों सो चुका होगा.
Why will he have slept ?
क्‍या वह सो चुका होगा.
Will he have slept ?

4-Future Perfect Continuous Tense

पहचान – जब हिन्‍दी के वाक्‍य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होगे समय के साथ आते है।

Affirmative Sentence:

Sub+will/shall+have+been+v4+object+remaining words+since/for+time

Negative Sentence: 

Sub+will/shall+not+have+been+v4+object+remaining words+since/for+time

InterrogativeI:

Will/Shall+sub+(not)+have+been+v4+object+ remaining words+since/for+time

InterrogativeII:

Question Word+will/shall+s+(not)+have+been+v4+object+since/for+time

वह सुबह से पढ़ रहा होगा.
He will have been reading since morning.
वह चार दिन से नहीं सो रहा होगा.
He will not have been sleeping for four days.
क्‍या वह दो घण्‍टे से खाना खा रहा होगा.
Will he not have been eating food for two hours ?
वह क्‍यों नहीं सुबह से पढ़ रहा होगा?
Why will not have been reading since morning ?

Post a Comment

0 Comments