Advertisement

Main Ad

Please/Sorry का प्रयोग 

Please/Sorry का प्रयोग 

हिन्दी और अन्य भाषाओँ की तरह अंग्रेजी में भी सभ्यता का बड़ा महत्व है.अंग्रेजी में बातचीत करते समय इन दो शब्दों का बहुत प्रचलन है- Sorry  और Please.ये दोनों शब्द इतने प्रचलित हो चुके हैं कि हर पढ़ा-लिखा व्यक्ति इनका प्रयोग करता है.आप भी बातचीत के दौरान इन शब्दों का खुलकर प्रयोग करें. इसमें हिचकिचाएँ नहीं.

Sorry : 
          Sorry कहने में कुछ लोग अपना अपमान महसूस करते हैं परन्तु ऐसा हरगिज़ नहीं करना चाहिए. अंग्रेजी में बहुत छोटी-छोटी गलतियों के लिए माफ़ी मांगने के लहजे में ‘सॉरी’  बोला जाता है. उदाहरण के लिए, यदि रास्ते में चलते हुए आपका हाथ किसी के हाथ से छू जाए तो आप तुरंत बोलेंगें- Sorry. यदि आप इसमें हिचकिचायेंगे तो आप असभ्य कहलायेंगे.

मुझे खेद है.  I’m sorry.

कोई गलती हो जाने पर आप निम्न प्रकार से क्षमा मांग सकते हैं. 

1. I’m extremely sorry for ……….

2. I apologise for ……….

3. Kindly accept my apologies for ……….

4. I’m so sorry for ……….

5. I’m very sorry but I didn’t ……….

6. Please forgive me for ……….

7. I’m sorry. I didn’t intend to ……….

8. Excuse me. I’m sorry. 

यदि कोई आपसे क्षमा याचना करे तो आप निम्न प्रकार से उसे क्षमा दान दे सकते हैं.   

1. That’s OK.

2. There is no need to be sorry.

3. Thanks for your sympathy.

4. That’s all right.

5. I accept your apology.

6. Don’t mention it.  

Please : 
        Sorry शब्द की भांति Please शब्द का भी अपना अलग महत्त्व है. अंग्रेजी बोलते समय Please शब्द का उपयोग आपकी भाषा को शिष्ट और शालीन बनाता है. यदि आपको किसी से कोई वस्तु माँगनी हो, कुछ पूँछना हो, कोई आज्ञा माँगनी हो तो Please का प्रयोग अवश्य करें. 

क्या आप मुझे आपका पेन देंगें? 

Will you please give me your pen?

क्या समय हुआ है?

What’s the time please?

क्या आप मुझे बोलने देंगे? 

Will you please let me speak?

कृपया शांत रहे.

Please keep quiet.

Post a Comment

0 Comments