PRESENT TENSE
(वर्तमान काल)
1-Present Indefinite Tense:-
पहचान – हिन्दी के वाक्यों के अंत में ता है, ती है, ते है आता है।
Affirmative Sentence(सकारात्मक वाक्य):
Subject +v1(s/es) +object+ remaining words
Negative Sentence(नकारात्मक वाक्य):
Subject +do/does+not+v1+object+ remaining words
Interrogative (प्रशनवाचक वाक्य)
Interrogative I:
Do/Does+s+ (not) +v1+object+ remaining words
Interrogative II:
Question Word+Do/Does+s+(not)+v1+object+ remaining words
v1 = Affirmative Sentence में एकवचन कर्ता होने पर Verb में s/es का प्रयोग करेगे तथा बहुवचन कर्ता होने पर verb का प्रथम रूप (First Form) प्रयोग करेगे।
v1 = नकारात्मक वाक्यों में एकवचन कर्ता के साथ does तथा बहुवचन कर्ता के साथ do का प्रयोग करेगे।
v1 = Question Words के अन्तर्गत What, Where, Why, Which, Howmuch ,Howmany, Whose इत्यादि शब्द आते हैं।
रमेश पुस्तकें पढता है ?
Ramesh reads books.
मैं क्रिकेट खेलता हूं ?
I Play cricket.
आप स्कूल नही जाते हो
you do not go to school.
हम सोते नहीं है.
we do not sleep.
क्या मोहन खाना खाता है.
Does Mohan eat food ?
राम वहॅा क्यों जाता है?
Why does Ram go there ?
तुम क्या करते हो?
What do you do ?
2-PRESENT CONTINOUS TENSE:
पहचान – हिन्दी के वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे है आता है।
Affirmative Sentence:
Subject +is/are/am+v4 +object+ remaining words
Negative Sentence:
Subject +is/are/am+not+v4+object+ remaining words
Interrogative I:
Is/Are/Am+s+ (not) +v4+object+ remaining words
Interrogative II:
Question Word+is/are/am+s+(not)+v4+object+ remaining words
* V4 का अर्थ क्रिया(verb) के साथ ing प्रयोग करने से है।
* एकवचन कर्ता के साथ is का प्रयोग किया जाता है।* बहुवचन कर्ता के साथ are का प्रयोग किया जाता है।
I के साथ am का प्रयोग किया जाता है।
वह किताब पढ रहा है.
He is reading a book.
मैं किताब नहीं पढ रहा हॅू.
I am not reading a book.
क्या वे किताब पढ रहे है?
Are they reading a book ?
हम क्यों नहीं पढ रहे है?
Why are we not reading a book ?
-or- Why are not we reading a book ?
3-PRESENT PERFECT TENSE:
पहचान – हिन्दी के वाक्य के अंत में चुका है, गया है, या है आता है।
Affirmative Sentence:
Subject+has/have+v3+object+ remaining words
Negative Sentence:
Subject+has/have+not+v3+object+ remaining words
Interrogative I:
Has/Have+s+ (not) +v3+object+ remaining words
Interrogative II:
Question Word+has/have+s+(not)+v3+object+ remaining words
* एकवचन कर्ता has का प्रयोग किया जाता है अन्य सभी कर्ताओं के साथ have का प्रयोग किया जाता है।
हम खाना खा चुके है.
We have eaten the food.
वह वहॉ नहीं गया है.
He has not gone there.
वह क्यों अपना काम कर चुका है?
Why has he completed his work ?
क्या वह सो चुका है?
Has he slept ?
4-PRESENT PERFECT CONTINUOUS TENSE
पहचान – जब हिन्दी के वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे है समय के साथ आते है।
Affirmative Sentence:
Sub+has/have+been+v4+object+remaining words+since/for+time
Negative Sentence:
sub+has/have+not+been+v4+object+ remaining words+since/for+time
InterrogativeI:
Has/Have+s+(not)+been+v4+object+ remaining words+since/for+time
InterrogativeII:
Question Word+ Has/Have+s+(not)+been+v4+object+since/for+time
SINCE –जब निश्चित समय हो तब 'से' के लिये जैसे – since morning, since 6 o’clock, since march, since childhood, since beginning, since that day, since last day, since then, ever since.
लेकिन यदि हिन्दी के वाक्य में निश्चित समय के साथ 'तक' का प्रयोग किया गया हो तो SINCE के स्थान पर Till का प्रयोग करना चाहिये।
FOR- जब अनिश्चित समय हो अर्थात समय अवधि दी हो तब 'से' या 'तक' के लिये जैसे- for 2 hours, for 2 days, for 10 minutes, for 4 months, for 4 years, for 4 decades, for many days, for a long time.
* निश्चित समय उस समय को कहते है, जिसमें शुरूआत एवं अंत मालूम हो।
* अनिश्चित समय उस समय को कहते है, जिसमें शुरूआत एवं मालूम न हो।
हम पॉच साल से इस कॉलेज में पढ़ रहे है.
We have been reading in this college for five years.
वह बचपन से किक्रेट नहीं खेल रहा है.
He has not been playing cricket since childhood.
क्या वे सोमवार से इधर आ रहे है.
Has he been coming here since Monday ?
वो क्यो मार्च से पढ़ रहे है.
Why has he been reading since March ?
0 Comments